Internet Knowledge : जानिए कौन है इंटरनेट का मालिक, ये कैसे करता है काम

दोस्तों आज के समय में इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर लोग बिना एक वक्त रोटी खाई रह सकते हैं एक दिन बिना सोए रह सकते हैं लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना एक दिन भी नहीं रह सकते जैसा कि आज का यह समय हो रहा है आप भी देख रहे हैं आसपास भी देखते होंगे चाहे वह बच्चे हो चाहे वह बड़े हो चाहे हम नौजवान हो हर कोई आज इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको मनोरंजन से लेकर हर चीज आपके यहां पर उपलब्ध कराई जाती है |लेकिन दोस्तों ऐसा बहुत कम लोग होंगे जो जानते होंगे कि आखिर इंटरनेट चला कैसे हैं आप सुनते होंगे की बहुत लोग कहते हैं इंटरनेट नहीं चल रहा है इंटरनेट स्लो है इंटरनेट फास्ट चल रहा है इंटरनेट चल ही नहीं रहा नेट नेट आप करते रहते हैं लेकिन आपको पता ही नहीं है कि आखिर में इंटरनेट कैसे काम करता है इंटरनेट का मालिक कौन है इंटरनेट का प्रोसेस क्या है चलने का यह सारी चीज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं|दोस्तों अगर हम इंटरनेट की बात अगर समझ तो देखा जाए कि लगभग लगभग अगर देखा जाए तो हर इंसान को फेसबुक चलाना है इंस्टाग्राम चलना है मतलब सोशल प्लेटफॉर्म पर यह लगे रहते हैं और कोई लोग ऐसे भी है जो इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके पैसा भी कमा रहे हैं बिल्कुल सही बात है | कभी आपने सोचा कि एक सच से एक वॉइस सर्च से आपकी सारी जानकारी आपके मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से मिल जा रही है तो यह कैसे पॉसिबल है कैसे यह संभव है यह सारी चीज आप इस्तेमाल जो कर रहे हैं इसके पीछे का टेक्नोलॉजी क्या है कैसे आखिर यह काम करता है यह शायद आपको नहीं पता है अगर आपको यह जानकारी लेना है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें|

क्या है इंटरनेट, कैसे पैदा हुआ?

अगर इंटरनेट के बारे में समझे तो इंटरनेट की साधारण भाषा में इंटरनेट एक नेटवर्क का जल होता है जहां पर कई सारे कंप्यूटर आपस में कनेक्ट रहते हैं नेटवर्क के माध्यम से और एक ऐसा ही ग्लोबल नेटवर्क है जो पूरे वर्ल्ड वाइड में सर्वर और राउटर के एक दूसरे से जोड़ के रखते हैं और इस वजह से हमें इंटरनेट पर सारी इनफार्मेशन मिलती रहती है|राउटर और सर्वर से कनेक्ट होने की वजह से प्रोटोकॉल के माध्यम से हम अपनी डाटा का आदान-प्रदान करते हैं.

एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाते हैं कोई भी फाइल हो चाहे वह आपका वीडियो हो चाहे ऑडियो हो या डॉक्यूमेंट हो कुछ भी हो वह हम हर चीज आप तक पहुंचाते हैं और आप किसी को भेज पाते हैं तो यह पॉसिबल है इंटरनेट की वजह से| दोस्तों इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है जो पूरे वर्ल्ड वाइड में पूरे विश्व में आप कोई भी सूचना को ले सकते हैं अपनी डाटा को एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से पहुंचा सकते हैं|

कब से शुरू हुआ इंटरनेट

दोस्तों अगर बात करें कि इंटरनेट की शुरुआत कब हुई तो दोस्तों इंटरनेट की शुरुआत 1969 में उस आर्मी के द्वारा जब वर्ल्ड वॉर शुरुआत हुआ था तो उसे समय उस आर्मी ने इंटरनेट को रिसर्च किया था ताकि उनका जो डाटा है उनका जो इनफॉरमेशन है एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचा जा सके जब इंटरनेट नहीं था तो उसे समय उत्तर का आधार प्रदान करते समय डाटा लीक हो जाती थी जिसकी वजह से उनकी दिक्कतें बहुत बढ़ जाती थी इस वजह से उस आर्मी ने अपना 1969 में इंटरनेट का शुरूआत किया जिसका नाम रखा ARPANET मतलब एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क |दोस्तों अर्पैनेट की पहली शुरुआत टेलनेट कंपनी ने किया था और इस कंपनी के बाद इसका नाम इंटरनेट रख दिया गया “ARPANET” के जन्म के बाद इसे साल 1974 में कमर्शियल तौर पर पेश किया गया।

कौन है फादर ऑफ इंटरनेट?

दोस्तों इंटरनेट को ढूंढने में रिसर्च करने में बहुत सारे वैज्ञानिकों का हाथ है किसी एक का हाथ या फिर किसी एक का अधिकार देना तो यह पॉसिबल नहीं क्योंकि यह पॉसिबल ही नहीं था कि कोई एक व्यक्ति या कोई एक इंसान इसको इंटरनेट की खोज कर पाए इसमें कई सारे साइंटिस्ट लगे कई सारे वैज्ञानिक लगे इंजीनियर लगे तब जाकर पॉसिबल हो पाया | लेकिन वर्ष 1970 में Robert E Kahn और Vint Cerf ने Internet Protocol Suite (TCP/IP) को विकसित किया। टीसीपी और आईपी के घर बात करें

तो एक ऐसा है अर्पैनेट में जो किसी भी डाटा को एक जगह से दूसरे जगह तक फाइल ट्रांसफर करने में मदद करता है जिसके माध्यम से हमारा एक डाटा दूसरे कंप्यूटर तक पहुंच पाता है यही है TCP/IP जिसको हम इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट के नाम से भी जानते हैं |ईसलिए Robert E Kahn और Vint Cerf को इंटरनेट का जनक कहा जाता है अभी देख रहे हैं धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बढ़ती जाएगी गई 2G, 3G, 4G, 5G और आने वाले समय में 6G और 7G चलेगा जैसे की और देश में चलता है तो यह इंटरनेट को डेवलप होने में किसी एक व्यक्ति का हाथ नहीं है लेकिन फादर ऑफ इंटरनेट सर्फ और रॉबर्ट एक खान को कहा जाता है जैसा कि आपको मैंने बता दिया |

कहां और कैसे बनता है इंटरनेट?

इंटरनेट पर मिलने वाली हमें सूचनाओं जो होती है वह हमारे डाटा सर्वर पर स्टोर होती है जो की फाइबर ऑप्टिक केबल के माध्यम से सभी कनेक्ट होते हैं और समंदर में आपको जानकारी के लिए बता दें कि समंदर के अंदर 8 लाख किलोमीटर फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाए गए हैं जिसके वजह से इंटरनेट की स्पीड आपको मिलती है और आप इंटरनेट के माध्यम से अपने डेटा को एक जगह से दूसरी जगह तक भेज पाते हैं |

इंटरनेट का मालिक कौन है?

दोस्तों अगर इंटरनेट के मालिक के बारे में अगर हम बात करें तो आज तक कोई निश्चित मालिक नहीं है आप जो इंटरनेट चलाते हैं वह आपको सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से इंटरनेट मिलता है जिसके बदले वह आपसे इंटरनेट पैक का रिचार्ज करवाते हैं जिनको हम ISP के नाम डालते हैं मतलब इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जैसे आपका वोडाफोन हो गया जियो हो गया एयरटेल हो गया बीएसएनल हो गया यह सारी कंपनियां जो है इंटरनेट के मालिक कह सकते हो या फिर कह सकते हैं कि यह सर्विस प्रोवाइडर है जो इंटरनेट हमें प्रोवाइड करते हैं उसके बदले हमसे रिचार्ज के पैसे कुछ हुआ लेते हैं|इंटरनेट पर किसी का भी अधिकार नहीं है क्योंकि इंटरनेट एक पब्लिक नेटवर्क है और इस पर कोई भी संस्था किसी भी कंपनी का मौलिक रूप से अधिकार नहीं है कि वही उसका मालिक होता है जैसा कि मैंने बताया कि आईएसपी होते हैं सर्विस प्रोवाइडर्स होते हैं जिसके माध्यम से अपने नेटवर्क के माध्यम से यूजर्स तक इंटरनेट प्रोवाइड करते हैं और वह कंपनी जो आप उसे करते हैं उन्हें को समझ सकते हैं कि आपका मालिक है ऐसा कोई आज तक कोई संस्था या कोई भी इंसान नहीं है जो इंटरनेट का मालिक हो किसी का इस पर नियंत्रण नहीं है इंटरनेट एक पब्लिक नेटवर्क होता है जो कि सारे यूजर उसको आसानी से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

इंटरनेट को सरल बनाने की दिशा में कार्य:

इंटरनेट को सरल बनाने में कई सारे लोगों का हाथ है जिसमें से एक नाम Google का भी आता है| रेट टॉमलिंसन ने 1972 में ईमेल की शुरूआत किया |इसके बाद अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) ने साल 1985 में “NSFNET” का निर्माण किया। “अप्रानेट” की तुलना में (National Science Foundation (NSF) NET कई गुना बड़ा नेटवर्क था। अगर Google का योगदान देखे तो साल 1998 में Google के लांच होने के बाद तो जैसे मानो इंटरनेट का कल्याण ही हो गया।हर इंसान अगर उसकी कोई जानकारी चाहिए होता है कि गूगल को सर्च करता है और गूगल को पेज उनको पता है कि गूगल पे हमें सारी जानकारी आसानी से मिल जाती है और गूगल एक ट्रस्टेड और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बन चुका है जिससे इंटरनेट को चलाना बहुत आसान हो गया है अब चाहे वह बिजनेस हो चाहे एडवांस हो हर इंसान उसको आसानी से इस्तेमाल कर पा रहा है यह बहुत बड़ा योगदान है इंटरनेट को आसान बनाने में Google का|

क्या है Google ?

उसको आप गूगल पर कोई भी जानकारी सच जरूर करते लेकिन शायद आपको नहीं पता गूगल क्या है तो दोस्तों आपको बता दे गूगल एक सर्च इंजन है जिसमें दुनिया भर के सारे जानकारी आप गूगल पर सर्च करते हैं और आपको आसानी से मिल जाता है और आज दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप गूगल पर अगर सर्च करेंगे तो आपको जरूर मिल जाएगा चाहे वह गूगल मैप हो चाहे वह गूगल पे हो चाहे गूगल एजुकेशन हो बहुत सारी चीज आपको आसानी से यहां पर मिल जाती है गूगल का बहुत बड़ा योगदान है इंटरनेट को सरल बनाने में आप गूगल पर एक क्लिक में कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं कोई भी जानकारी आप दूसरों को शेयर कर सकते हैं सिर्फ एक क्लिक में तो यह बहुत बड़ा योगदान है गूगल का मेरे हिसाब से आपके हिसाब से क्या लगता है |

Conclusion

साथियों भविष्य में इंटरनेट कितना आगे जा सकता है कितना उपयोगी हो सकता है आपने आइडिया लगा लिया और आज के इस लेख में हमने इंटरनेट के बारे में बताया है तो उम्मीद करते हैं कि आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो आप हमें अपना प्यार जरूर दें अगर आपका कोई सुझाव और सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे |धन्यवाद

Leave a comment