Upcoming Mobile Phones In India (Jun 2024): धमाकेदार स्मार्टफोन होने वाले हैँ 2024 में लोंच 

Upcoming Mobile Phones In India (Jun 2024) धमाकेदार स्मार्टफोन होने वाले हैँ 2024 में लोंच 

 दोस्तों, हम सब लोग जानते हैं कि भारत में भी अब दिन-ब-दिन मोबाइल का उपयोग बढ़ रहा है। आज हम सब लोग जानते हैं की भारत देश में हर दूसरे तीसरे घर में एक क्रिएटर हो रहा है। आजकल हर किसी के पास और कुछ हो ना हो लेकिन एक स्मार्टफोन जरूर होता है। जिसमें भारत के कुछ लोग फोन का सदउपयोग करके बहुत सारे पैसे भी कमा रहे हैं तो कुछ लोग ,उसी फोन से सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं। 

दोस्तों , आज हम आपको 2024 में नए-नए फीचर्स के साथ लॉंच होने वाले कुछ नए मोबाइल के बारे में इन डिटेल्स बताने वाले हैं । अगर कोई नया फोन या मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे हैं तो , यह इनफॉरमेशन आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है क्योंकि , इस आर्टिकल में हम आपको नये लॉंच होने वाले स्मार्टफोन के बारे में इन डिटेल्स सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।  Click here To More

IQOO Z9 Turbo :

IQOO Z9 Turbo
Upcoming Mobile Phones In India (Jun 2024)

जाने क्या हैँ इसकी  specification?

दोस्तों हम आपको बता दे की IQOO Z9 Turbo नाम का यह स्मार्टफोन भारत में बहुत जल्द लॉंच होने वाला है। और अगर हम इस फोन के Specifications की बात करें तो यह फोन 6.78 इंच का होंगा। जिसकी डिस्प्ले टच स्क्रीन होगी। अगर हम इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz होंगा। यह खबरों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है। इसका रेजोल्यूशन 1260 × 2800 पिक्सेल यानि FHD+ अनुमानित रेशियों हैँ। 

IQOO Z9 Turbo Display & Features

यह स्माटफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8c Gen 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगा ऐसा अनुमानित किया जा रहा है। अगर हम IQOO z9 Turbo 18w की चार्जिंग की बात करे तो यह स्माटफोन बहुत ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है और इसमें बहुत जल्द फास्ट चार्जिंग होता है। 

IQOO Z9 Turbo का यह फोन एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऑपरेट होने वाला फोन है । इसके अंदर 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज होगा। इसके अलावा अगर हम इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसकी Height × width × Thickness टोटल अनुमानित डाइमेंशन 163.72 × 75.88 × 7.98 mm हैँ और इसका वजन 194 Gram होंगा। 

IQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी वाई -फाई 802.11 एनएफसी, ए/बी/जी/एन/एसी और युएसबी  C टाइप होंगा। और इसी के साथ फोन का अनुमानित सेंसर जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी,एक्सेलेरोमीटर और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर है। और IQOO z9 Turbo का यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक का फीचर भी देता हैँ। 

Market price और Launching Date

अगर हम इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की बात कर तो Iqoo z9 टर्बो का यह स्मार्टफोन 25 September, 2024 को इंडिया में रिलीज होने वाला है, यह इसकी अनुमानित तारीख बताई जा रही है। इसी के साथ अगर हम इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो खबरों के अनुसार योर फोन 23,430 की प्राइस में मिलने वाला है। 

Official Sitehttps://www.iqoo.com/in/products/z9_5g

Realme GT Neo 6 SE

Realme GT Neo 6 SE

 key Specifications 

Realme GT Neo 6 SE के इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर हम बात करें तो यह स्माटफोन 8GB RAM का हैं , और हम आपको इसके परफॉर्मेंस के बारे में बताएं तो Octa core ( 2.8 GHz Single Core +2.6 GHz Quad core +1.9 GHz, Tri Core )  का यह स्मार्टफोन Qualcomm snapdragon 7 plus Gen 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगा। 

Realme GT Neo 6 SE  स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.78 inches यानी की 17.22 cm AMOLED होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। और इसका रेजोल्यूशन 1264 × 2780 पिक्सेल यानि FHD+ अनुमानित रेशियों हैँ। जिसमें Gorilla Glass का प्रोटेक्शन प्रोवाइड किया गया है। और इसका डिस्प्ले Bezel-less with Punch-hole Display हैँ। 

जाने इसका कैमेरा सेटअप और फीचर्स 

स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 एमपी वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। इसके अलावा इसका फ्लेश कैमरा एलईडी फ्लैश है। और इसमें Rear Camera 4k@30fps का वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी दिया गया है। और इसी के साथ इसके फ्रंट कैमरा में 32 एमपी वाइड एंगल लेंस और 4K@13 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स हैं। 

अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो यह 5500 mAh और 100W Super Vooc Charging ; USB ka C Type का port चार्जिंग है। 

Market price और Launching Date 

हम आपको बता दे की Realme GT Neo 6 SE  स्मार्टफोन इंडिया में 5G सपोर्टेड होगा । और 256 TB इंटरनल स्टोरेज होगा जो की, नॉन एक्सपेंडेबल है। ऑडियो मोबाइल डस्ट रेसिस्टेंट और वाटर रेसिस्टेंट है। और इसी के साथ अगर हम इस मोबाइल के रिलीज डेट की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह मोबाइल 16 अक्टूबर 2024 को लॉंच होने वाला है, और इस मोबाइल की स्टार्टिंग मार्केट प्राइस 19,500 रुपए होगी। 

Official Site – https://www.realme.com/cn/realme-gt-neo-6-se

OPPO Find X7 Ultra 

OPPO Find X7 Ultra 

Key Specifications

दोस्तों हम आपको बता दे की अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि जो भी यूजर्स oppo Find X7 Ultra का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है, खबरों की माने तो चीन की मार्केट में oppo Find X7 Ultra की लॉन्चिंग हो चुकी हैं। सुनने में आया है कि इस फोन का कैमरा बहुत ही शानदार लुक प्रदान करता है। 

ओप्पो का यह फोन हाइपर्टन कैमरा सिस्टम के इस्तेमाल के द्वारा बनाया गया है। अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो यह smartphone 5000mAh की बैटरी प्रदान करता है। और ये 100w super flash charging देता हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस फोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स ।

कैसा है इसका डिजाइन और डिस्प्ले

हम फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन के कैमरे में बैंक पैनल पर सर्कुलर कैमरा वाला मोड्यूल दिखाई देता है। दिखने में तो यह बिल्कुल Find X7 के जैसा ही दिखता है । इस smartphone कैमरे के अंदर हासिल ब्लड वाली ब्रांडिंग दिखाई पड़ती है। यदि हम इस स्मार्टफोन के कलर की बात करें तो इस स्मार्टफोन का कलर ocean Blue , sepia Brown और Tailored Black कलर में लॉन्च हुआ है।

6.82 इंच का QHD कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन को शानदार बनाने के लिए इसमें बहुत ही खास LTPO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट , 1600 निटस् की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। 

जाने कैसे हैं इस कैमरा के फीचर्स 

अगर हम इस कैमरे के फीचर्स की बात करे तो इसमें हाइपर टोन इमेज इंजन का इस्तेमाल करके कैमरा डिजाइन किया गया है। इसमें OIS और 50 एमपी प्राईमरी पेरिस्कोप जूम वाला इसमें दूसरा सेंसर भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसका तीसरा सेंसर भी Sony LYT-600 50MP का मिलता है।

इस फोन के फीचर्स में और भी नीचे दिए गए फीचर्स दिए गए हैं जैसेकी ,

  • हैंडलबेड मास्टर मोड
  •  अनइट्रप्टेड जूम
  • हैसल बैंड पोट्रेट मोड 
  • हाइपर टोन इमेज इंजन 

Oppo Find X7 Ultra की market price And Lonching Date 

Oppo Find X7 Ultra का यह स्मार्टफोन 5G सॉपोर्टेड होने वाला है जिसमें आपको 256 GB का internal storage मिलेगा। अब अगर हम इसकी लॉन्चिंग डेट की बात करें तो खबरों के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग डेट 30 October ,2024 सुनने में आ रही है। और इस फोन की एक्सपेक्टेड मार्केट प्राइस 71,290 होने वाली हैं।

Official Site – https://www.oppo.com/en/newsroom/press/oppo-find-x7-ultra-hypertone-camera-system/

Leave a comment